नई दिल्ली . सीएम अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने को लेकर मंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है. कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दी गई शिकायत में सीएम केजरीवाल के फोटो का इस्तेमाल करने पर भी आपत्ति जताई. आतिशी ने कहा कि चुनाव अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
मंत्री आतिशी ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है कि 6 दिन पहले भी इस बाबत शिकायत दी गई थी, लेकिन पोस्टर-होर्डिंग पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर पोस्टर की शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं होगी, तो बड़े मामलों में कार्रवाई की क्या उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएंगे. आम आदमी पार्टी की मांग है कि इन पोस्टर्स और होर्डिंग को तुरंत हटाया जाए. आप नेता आतिशी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस बार कार्रवाई करेगा और किसी एक राजनीतिक दल या केंद्र सरकार का हथियार बनकर नहीं रह जाएगा.
अधिकारी न सुनें तो अदालत ही अंतिम विकल्प
दिल्ली सरकार ने LG पर पलटवार कहते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा मंत्रियों की बात न मानने और LG की ओर से कोई कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट ही अंतिम विकल्प बचता है. सरकार ने कहा कि जब भी हम एलजी को नौकरशाही के काम नहीं करने पर हस्तक्षेप की मांग करते हैं तो एलजी कार्रवाई नहीं करते.
सरकार के मुताबिक, नौकरशाही गतिरोध ने दिल्ली जल बोर्ड के बजट, फरिश्ते योजना, बस मार्शल और स्मॉग टावर्स सहित महत्वपूर्ण कामों को रोक दिया है. इसीलिए मजबूर होकर हमें छोटी-छोटी चीजों के लिए भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है.