नई दिल्ली. वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड 50-50 प्रतिशत फार्मूले पर लड़ेंगी, वहीं आने वाले दो-तीन दिनों में बिहार में एनडीए के दो अन्य घटक दल –लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ सीटों की संख्या तय होगी.
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतिश कुमार से चर्चा के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों को बिहार के लिए बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी. इसके अलावा आने वाले दो-तीन दिनों में लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के उपेंद्र कुशवाहा से चर्चा के साथ बिहार में सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने की बात कही. सीटों की संख्या तय होने के बाद कहां से कौन सी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा इस पर निर्णय लिया जाएगा. पत्रकारों से चर्चा के दौरान नीतिश कुमार ने अमित शाह के बातों से सहमति जताई.
22 सीटों पर काबिज भाजपा
वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से भाजपा ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे 22 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं जदयू को केवल 2 सीटों पर ही जीत मिली थी. एनडीए के घटक दल के रूप में लोकसभा चुनाव में लोजपा ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से उसे 6 में जीत और रालोसपा ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर जीत हासिल की थी.