नीरज काकोटिया, बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगझरी में बाघ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग का नाम झामसिंह उइके बताया जा रहा है। पीड़ित मवेशी चराने खेत गया था। इस दौरान बाघ ने हमला कर बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार झामसिंग उइके आज अपने घर के मवेशी को चराने के लिए खेत की ओर गया हुआ था। काफी देर तक मवेशी चराने के पश्चात वह उन जानवरों को पानी पिलाने के लिए ले जाना चाह रहा था। जिसके चलते वह अपने खेत के निकट में स्थित अन्य पड़ोसी के खेत तक पहुंचा था। इस बीच बाघ ने उसके ऊपर हमला कर दिया।

गिफ्ट गैलरी में अचानक उठने लगी भीषण आग की लपटें, तीन फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

एक घंटे बेहोश पड़ा रहा बुजुर्ग

हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और वही गिरा पड़ा रहा। काफी देर तक होश नहीं आया। लगभग एक घंटे के बाद होश आने के बाद उसने अपने मोबाइल से अपने बेटे से सम्पर्क कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचें और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H