कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पनौती तक कह दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को पनौती कहते हुए कहा कि यह चुनाव चुनौतियों से नहीं पनौतियों से है। वे पनौती जो सनातन पर सवाल उठा रहे हैं, आज वह हमारे सनातन को डेंगू का रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी के भाषण का मुद्दा हिंदू और हिंदुत्व में अंतर करना होता है। पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि एक कार्यकर्ता कह रहा था कि गर्मी नहीं आ रही है, अब गर्मी कहां से आएगी कांग्रेस में भगदड़ के हालात हैं। पके पकाए और बने विधायक जा रहे हैं। कई लोगों को डिहाइड्रेशन हो गया है।
Gwalior News: सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध, सर्व हिंदू समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
एक बार फिर छलका नरोत्तम मिश्रा का दर्द
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने कहा है कि राहुल बाबा भगदड़ का मजा लेना है अपने देश में तो कुछ दिन मध्य प्रदेश में गुजारो। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दर्द भी देखने मिला और वह कहते नजर आए की ” अति आत्मविश्वास में मत आना क्योंकि यह घातक होता है, जीती बाजी हरा देता है, जिसका उदाहरण मैं खुद हूं’।
कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल
गौरतलब है कि ग्वालियर लोकसभा सीट से उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे थे। इस दौरान वे कांग्रेस पर आक्रमक नजर आए और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक