चंडीगढ़. राज्य के बहुचर्चित भीम टांक हत्याकांड के मुख्य दोषी हरप्रीत सिंह हैप्पी ने विदेश में बैठकर एक वीडियो संदेश जारी नरेंद्र मोदी किया है और प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की धमकी दी है. अदालत द्वारा पैरोल मिलने के बाद बाहर आया हैप्पी फर्जी पासपोर्ट की मदद से फरार हो चुका है. उसने किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री को यह धमकी दी है. विदेश में बैठे हैप्पी ने प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने की चुनौती दी है.

वीडियो संदेश में उसने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियो से निपटने के लिए उसके साथियों के पास पर्याप्त एके 56 राइफलें हैं. वीडियो सामने आने पर पंजाब पुलिस व साइबर सैल ने इसकी जांच शुरू कर दी है.


सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि हैरी फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भाग गया है. जो वीडियो जारी किया गया है उसमें कोई तारीख नहीं है. मालूम हो कि अकाली- भाजपा सरकार के दौरान दिसंबर 2015 में शराब कारोबारी और शिअद के पूर्व हलका प्रभारी शिव लाल डोडा के फॉर्म हाऊस में भीम टांक के हाथ- पांव काटकर उसकी हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में डोडा सहित 24 लोगों में हैरी मुख्य आरोपी थे. फाजिल्का की एक अदालत ने अगस्त 2019 में हैरी और अन्य को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.