Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में नीम के पेड़ का क्या महत्व है?

नवरात्रि में नीम के पेड़ के पूजन का खास महत्व है,नवरात्रि के नौ दिनों तक दुर्गा माता विराजमान रहती हैं.

इस लिए नवरात्रि के नव दिनों तक नीम के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.

नवरात्रि के पर्व में दुर्गा माता की पूजा के लिए नीम की पत्तियों को शामिल करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

इसके अलावा पूजा में हवन के लिए नीम की लकड़ियों को भी शामिल किया जाता है.

मान्यता है कि हवन में नीम की लकड़ी को शामिल करने से वातावरण में शुद्धता आती है, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

इसके अलावा शनि और केतु के बुरे प्रभावों से राहत मिल सकती है.

इसके अलावा हवन सामग्री में नीम के सूखे पत्तों के इस्तेमाल से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

नीम के पेड़ में साक्षात देवी दुर्गा का वास माना गया, इसके अलावा नीम के पेड़ में शीतला माता भी वास करती हैं

International Carrot Day 2024 : हर रंग का गाजर कह रहा आपसे अपने गुणों का कहानी