आज का पंचाग दिनांक 06.04.2024 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि सुबह को 10 बजकर 20 मिनट तक दिन शनिवार शतभिषा नक्षत्र दोपहर को 03 बजकर 40 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल सुबह को 08 बजकर 59 मिनट से 10 बजकर 33 मिनट तक होगा.
आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष – आप आज सभी कार्यो में विलंब से चल रहे हैं. कुछ जरूरी कार्य इस कारण बिगड़ सकता है. आलस्य से बचें. निवारण के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. चावलए कपूर, का दान करें. शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.
वृषभ – वाहन को तेज चलाने से बचें. अचानक इलेक्ट्रोनिक खराबी से खतरा. धैर्य एवं सावधानी से कार्य करें. शुक्र के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.
मिथुन – एग्जाम बिगड़ सकता है. मानसिक कष्ट संभव. भविष्य के लिए पहले से प्लानिंग करना उचित. केतु के लिए निम्न उपाय करें. गणपति की उपासना करें. धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
कर्क – नवीन अवसर की प्राप्ति होगी. अपनो का साथ प्राप्त होगा. श्वसन रोग. शांति के लिए आप – ॐ शं शनिश्चराय नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
सिंह – कोई कार्य छूट सकता है. अस्थाईत्व होने से मानसिक तनाव. पारिवारिक जीवन में अषांति भी संभव. उपाय – ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें.
कन्या – पारिवारिक व्यवसाय में लाभ. नये वस्त्र खरीदेंगे. शौपिंग में समय जायेगा. शांति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
तुला – आज अपरांह का समय अपेक्षाकृत सुकून भरा होगा. आज कार्य का बोझ कम होने से राहत. चाय या इसी प्रकार के पेय से शारीरिक कष्ट. राहत के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें तथा माॅ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. चीनी आटा चीटी को खिलाएं.
वृश्चिक – घर वालों से छिपाई गई बातें उजागर हो सकती है. व्यवहार में असंतुलन परेशानी का सबब. रिष्तों में कटुता. दोषों के निवारण के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
धनु – सिर में दर्द संभव. कोई जरूरी कार्य समय पर नहीं होगा. शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमान जी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.
मकर – सामाजिक कार्य में भागीदारी करेंगे. नये परिचय बनेंगे. उदर विकार से कष्ट. अतः शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए – ॐ शं शनिश्चराय नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
कुंभ – आपका परिवक्व व्यवहार लाभकारी होगा. बाॅस आपके प्रसन्न होंगे. लोगों के बीच ईष्या का पात्र होंगे. राहु कृत दोषों की शांति के लिए – ॐ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
मीन – मिस अंटरस्टैंगिंग हो सकती है. किसी को उधार देना पड़ सकता है. यात्रा से कष्ट. शांति के लिए – ॐ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.