दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर और प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लेकर प्रदेश के सभी दिग्गज ने इस चुनावी रण में खुद को झोंक दिया है। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज नरसिंहपुर पहुंचे जहां उन्होंने पदाधिकारियों में जोश भरा। साथ ही उनसे भरपूर मेहनत करने के लिए कहा। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी हमला बोला। डिप्टी सीएम ने कहा, इस बार कमलनाथ का तिलिस्म काम नहीं करेगा।
थाने में लगे सोलर पैनल में लगी भीषण आग: पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, ग्रामीणों की मदद से पाया काबू
दरअसल उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज नरसिंहपुर पहुंचे जहां उन्होंने तेंदूखेड़ा विधानसभा के विधायक विश्वनाथ सिंह के निवास स्थल रीछा गांव पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली और चुनावी रणनीति से अवगत कराया। इतना ही नहीं, इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन व शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के किए जाने वाले जनहित के कार्यों के बारे में बताते हुए चुनाव में पुरजोर मेहनत करने की बात कही।
मौत का Live Video: घर के बाहर साइकिल चला रहे मासूम को युवती ने रौंदा, मौके पर तोड़ा दम
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार बीजेपी 400 पार के नारे के साथ चल रही है। मध्यप्रदेश में पिछली बार 28 सीटें आई थी। लेकिन इस बार 29 की 29 सीटें हम जीत रहे हैं। छिंदवाड़ा में पिछली बार 35 हजार वोटों से हम हारे थे। इस बार वो अंतर भी खत्म हो जाएगा और हम छिंदवाड़ा भी जीतेंगे। वहां के विधायक और महापौर सभी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। मतलब इस बार कमलनाथ का तिलिस्म नहीं चलेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक