पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बीते दिनों एक व्यापारी की पत्नी की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी महादेव एप में सट्टा लगाकर 27 लाख रुपए हार गया था। कर्ज की रकम चुकाने के लिए इसने लूट का प्लान बनाया और इसके बाद अपने साथियों से संपर्क कर इस वारदात में शामिल किया। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं अन्य दो आरोपी फरार हैं।
MP में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई: पुष्पराजगढ़ SDOP और अनूपपुर ASP को हटाया, आदेश जारी
दरअसल सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 दिन पहले एक व्यापारी की पत्नी और बेटी के ऊपर हुए जानलेवा हमला हुआ था। मामले के संबंध में सिंगरौली एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी बबलू जायसवाल महादेव ऐप में सट्टा खेलने के दौरान 27 लाख रुपए हार चुका था। यह पैसा उसने विभिन्न लोन देने वाली कंपनियों से ले रखा था। सट्टे में पैसे हारने के बाद इसने लूट की घटनाओं को अंजाम देने का मन बना लिया था। आरोपी ने इंस्टाग्राम के जरिए यूपी के चार व्यक्तियों से मेल मुलाकात कर करीब 6 महीने पहले से वारदात को अंजाम देने की रणनीति तैयार की थी।
31 मार्च को घटना को अंजाम देने के बहाने पांचो व्यक्ति घर के अंदर घुसे थे। लेकिन घर में ज्यादा कुछ न मिलने की वजह से आरोपियों ने धारदार हथियार से व्यापारी की पत्नी मंजू जायसवाल वह बेटी दीक्षा जायसवाल को मौत के घाट उतारना चाहा। इस दौरान मंजू जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी दीक्षा जायसवाल का अभी भी बनारस में उपचार चल रहा है।
VIDEO: जब मंत्रीजी बने चाय वाला; विजयवर्गीय ने चाय बनाकर लोगों के साथ ली चुस्की, सपा प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने पर कही ये बात
रीवा संभाग आईजी एम एस सिकरवार ने बताया कि चार से पांच टीम घटना के बाद से लगातार आरोपियों की तलाश में छुट्टी हुई थी। सीसीटीवी के माध्यम से स्थानीय आरोपी की पहचान होने के बाद दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बांदा और दो अन्य आरोपियों को बबराला जिला संबलपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है साथी आईजी रीवा संभाग रीवा ने आरोपियों को पकड़ने में मिली कामयाबी पर सभी कर्मचारियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक