Rajasthan Lok Sabha Election: लोकसभा आम चुनाव-2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से होम वोटिंग की शुरुआत हुई।

03_10_2022-by_election_news_23116037_13148551

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में शुक्रवार को होम वोटिंग के पहले दिन 4619 बुजुर्ग तथा 1632 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 27,443 वरिष्ठ नागरिक और 9,115 दिव्यांग शामिल हैं। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 से 13 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।

कई दिव्यांग मतदाताओं ने किया पहली बार मतदान

प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में विशेष मतदान दलों ने पूरी सक्रियता के साथ शुक्रवार सुबह 9 बजे से होम वोटिंग के लिए मतदाताओं के घर-घर जाना प्रारम्भ किया। हनुमानगढ़ जंक्शन की बाबा श्याम कॉलोनी के 24 वर्षीय जगदीप सिंह (विशेष योग्यजन) का मतदान को लेकर उत्साह देखते ही बनता है..उन्होंने उत्साह के साथ कहा कि मैंने तो वोट किया, अब बुआ को भी बताऊंगा।

इसी तरह अलवर के हाउसिंग बोर्ड निवासी सुंदर सिंह ने कहा मतदान केंद्र पर मत डालने में असमर्थ था,घर पर ही मतदान कराया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मुझ जैसे मतदाताओं को यह अच्छी सहूलियत दी है। मैंने तो वोट कर दिया है, मुझे बहुत अच्छा लगा। अब आप भी जरूर करना। मुझे से और मतदाताओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। अलवर शहर के ही तीजकी रोड़ निवासी 90 वर्षीय मतदाता अनारो देवी ने मताधिकार का उपयोग किया। अनारो देवी के पुत्र श्री सत्यपाल ने कहा मतदान केंद्र तक माताजी को ले जाने में काफी परेशानी होती होम वोटिंग से बहुत सहूलियत हुई है।

जयपुर के बनीपार्क निवासी पूर्व न्यायाधीश वीएस दवे ने होम वोटिंग सुविधा के तहत घर से मतदान किया। उन्होंने बताया कि वे 1952 से वोट करते आ रहे हैं। उन्होंने कभी भी वोट देना नहीं छोड़ा। उम्र 92 साल होने के कारण उन्होंने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया था। होम वोटिंग के तहत घर से मतदान की सुविधा मुहैया करवाए जाने पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग का आभार जताया। साथ ही उन्होंने सभी से मतदान जरूर करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा- वोटिंग का दिन एक राष्ट्रीय पर्व की तरह है। हर वोटर का दायित्व और जिम्मेदारी है कि देश के लिए, विकास के लिए अवश्य मताधिकार का प्रयोग करें।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें