अमृतसर. सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में अदालत में सुनवाई चल रही है। इसमें इस बार भी चार आरोपी नदारत रहे, जिसके खिलाफ कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।

मूसेवाला हत्याकांड में नामजद 25 आरोपियों की सुनवाई होना था, लेकिन इनमें से 21 आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, लेकिन चार आरोपी वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए भी पेश नहीं हुए। नहीं शामिल होने वाले आरोपियों का नाम सचिन भिवानी, सचिन थापन, कपिल पंडित और दीपक मंडी है। सुनवाई में नही शामिल होने के कारण अदालत ने इन चारो आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट जारी किए हैं।

वहीं मानसा पुलिस से अदालत द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में जो स्टेट से रिपोर्ट गई थी इस पर भी अभी तक अदालत द्वारा कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। आपको बता दें की सिद्धू मुसेवाला की बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी, इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस कोर्ट में पेश किया, अब परिजनों को मुसेवाला की न्याय का इंतजार है।