मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला मुरैना से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार में दौड़ रहा अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे किनारे खड़े ट्रक से इतनी रफ्तार में टकराया की ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। वहीं घटना में एक की मौत हो गई।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: सेना की बस और कार में भिड़ंत, 20 से अधिक SF जवान घायल

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की नेशनल हाईवे 44 गंगापुर हनुमान जी के पास की है। जहां देर रात तेज रफ्तार में आ रहे अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। घटना में ट्रैक्टर टूटकर दो हिस्सों में बंट गया और पलट गए। वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाम मौत हो गई।

बड़ी खबरः पूर्व विधायक के भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए क्या है मामला

गौरतलब है, कि आधी रात से चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन करने वाले वाहन हाईवे पर दौड़ने लगते हैं। इधर घटना के बाद 2 घंटे तक जाम लगा रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टकोर्टम के लिए भेजा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H