अप्रैल में ही बिहार की 40 नदियां सूखी, 50 फीट नीचे पहुंचा पानी

सूबे में अभी गर्मी का चढ़ना शुरू ही हुआ है और नदियों के सूखने का सिलसिला जारी हो गया. इस समय 40 से अधिक नदियां सूख चुकी हैं.

इन नदियों के बड़े हिस्से से पानी गायब है. कई नदियों में जो कुछ पानी है तो उनका बहाव पूरी तरह खत्म है.

वहीं बड़ी संख्या में ऐसी नदियां भी हैं, जिनका पानी तेजी से खत्म हो रहा है. कई नदियों के कुछ हिस्से में पानी है, पर इसके बड़े हिस्से में धूल उड़ रही है.

बिहार की 40 नदियां गर्मी की आमद के साथ ही सूख गई है. वहीं राज्य के कई जिलों में पानी का स्तर 50 फीट के नीचे पहुंच गया है.

बेतहाशा भूजल दोहन के चलते भूजल स्तर गिरता ही जा रहा है. सूबे में अभी गर्मी का चढ़ना शुरू ही हुआ है और नदियों के सूखने का सिलसिला जारी हो गया.

पंचाने, धोबा, चिरैया, मोहाने, नोनाई, भूतही, लोकाईन, गोईठवा, चंदन, चीरगेरुआ, धर्मावती, हरोहर, मुहानी, सियारी, माही, थोमाने, अवसाने, पैमार, बरनार, अपर किऊल नदियों के बड़े हिस्से में पानी नहीं है.

इसके अलावा दरधा, कररुआ, सकरी, तिलैया, मोरहर, जमुने, नून, कारी कोसी, बटाने, किउल, बलान, लखनदेई, खलखलिया, काव, कर्मनाशा, कुदरा, सुअवरा, दुर्गावती, कमला धार, तीसभवरा, जीवछ, बाया, नून कठाने में पानी नहीं है.