Vande Bharat Train:  पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से नई दिल्ली स्लीपर वंदेभारत (Vande Bharat Sleeper) चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस पर महाप्रबंधक ने भी अपनी सहमति दे दी है.

कुछ अन्य ट्रेनों के साथ ही इस प्रस्ताव और टाइमिंग पर आगामी 10 से 12 अप्रैल तक जयपुर में होने वाली इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में मंथन होगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद जुलाई में जारी होने वाले टाइम टेबल में इसे शामिल कर लिया जाएगा.

रेल अधिकारियों ने तैयार किया प्रस्ताव

एनईआर की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव के अनुसार नई दिल्ली-वंदेभारत स्लीपर सप्ताह में तीन दिन चलेगी. यह ट्रेन 12 घंटे में ही दिल्ली पहुंचा देगी. इस ट्रेन के लिए गोरखपुर से जो टाइमिंग सेट की गई है, वह यात्रियों के लिए काफी मुफीद है.

ये हो सकता है ट्रेन का समय

वंदेभारत को गोरखपुर से रात 10 बजे चलाने की तैयारी है. अगले दिन सुबह 10 बजे ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी.