दिल्ली. गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले मुख्यमंत्रियों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टॉप पर हैं. उन्होंने सिर्फ भाजपा शासित ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

गूगल ट्रेंड में योगी पहले नंबर पर हैं जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दूसरे स्थान पर हैं. यूपी में योगी के बाद सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती हैं.
मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने सीएम योगी की उपलब्धियों के गूगल सर्च का ब्योरा सोशल मीडिया ग्रुप पर जारी किया है. योगी पिछले साल मार्च में मुख्यमंत्री बने, लेकिन कई बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गोवा के मनोहर परिकर व बिहार के नीतीश कुमार भी योगी से पीछे हैं.