दिल्ली के पास बनेगा पहला मॉडल डिजिटल गांव, जानिये खासियत

देश में 4जी की क्रांति के बाद 5जी सेवाओं की तैयारियां शुरू होगई है.

इसी बीच सरकार 5G सेवाओं से लैस डिजिटल मॉडल गांव बनाने की तैयारी कर रही है.

जिसके चलते 5G सेवाएं कृषि, शिक्षा और हेल्थ को किस तरह से बदल सकती है, चलिए जानते है

अब सरकार 5G सेवाओं से लैस गांव बनाने जा रही है. बता दें, दिल्ली एनसीआर के पास पहला मॉडल डिजिटल गांव बनेगा. 

जिसका काम अप्रैल महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा.

5 जी सेवा का इस्तेमाल गांव में कृषि क्रांति में होगा. इस मॉडल गांव में 5G सेवा नई एग्रीकल्चर क्रांति को जन्म देगी.

जिसके चलते कृषि सिंचाई पूरी तरह से ऑटोमेटेड होगी.

बच्चे 5G तकनीक से डिजिटल बोर्ड और डिजिटल तकनीक से पढ़ेंगे. फिर बच्चों सिर्फ 5 जी की ही मदद से देश-विदेश के टीचर्स से पढ़ सकेंगे.

गांव के स्वास्थ्य केंद्र में 5G से जुड़ी हुई एम्बुलेंस और बाकि सुविधाएं मिलेंगी.

लोकसभा चुनाव 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी, कांग्रेस का PM चेहरा कौन?