ऐश्वर्या श्योराण राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने पहली बार में ही UPSC पास किया. आईएएस बनने के लिए उन्होंने मॉडलिंग की और वह Miss India की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.
ऐश्वर्या श्योराण
साल 2014 में तनु जैन ने UPSC परीक्षा पास की और 2015 में उन्हें सशस्त्र सेना मुख्यालय सेवाएं आवंटित की गई थीं. डॉ. तनु ने बीडीएस की पढ़ाई की. वह दिल्ली में जन्मी हैं.
तनु जैन
मेरिन जोसेफ देश की एक काबिल और खूबसूरत आईपीएएस अधिकारियों में जानी जाती हैं. वह 25 साल की उम्र में सबसे युवा (केरल कैडर) आईपीएस अफसर बनी थीं.
मेरिन जोसेफ
रिजू बाफना का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ. उन्होंने साल 2013 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और साल 2014 में आईएएस अधिकारी बनीं. वहीं, पिछले साल रिजू बाफना ने अपने बैचमेट अवि प्रसाद से शादी कर ली, जो एक खुद भी एक आईएएस अधिकारी हैं.
रिजू बाफना
स्मिता सभरवाल का जन्म साल 1977 में हुआ था और वह दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. स्मिता 2001 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. स्मिता मुख्यमंत्री के कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली आधिकारिक IAS महिला भी बनीं. उनके पति डॉ. अकुन सभरवाल है और वो एक आईपीएस अधिकारी हैं.
स्मिता सभरवाल
साल 2016 में टीना डाबी ने UPSC टॉप किया. वह केवल 22 साल की उम्र में आईएएस एग्जाम टॉपर रही. टीना डाबी बचपन से ही एक होशियार छात्रा रही हैं. टीना डाबी अपनी खूबसूरती और काम को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
टीना डाबी
साल 2016 में टीना डाबी ने UPSC टॉप किया. वह केवल 22 साल की उम्र में आईएएस एग्जाम टॉपर रही. टीना डाबी बचपन से ही एक होशियार छात्रा रही हैं. टीना डाबी अपनी खूबसूरती और काम को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.