चंडीगढ़. चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में बतौर चुनाव अधिकारी रहे अनिल मसीह ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान माफी मांगी है.
चंडीगढ़ मेयर के लिए 30 जनवरी को हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी रहे अनिल मसीह की ओर से पेश हुए सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष कहा कि वह बिना शर्त माफी चाहते हैं और यह भी + अपील की कि उनकी ओर से जो पहले हलफनामा दाखिल किया था उसे भी वह वापस ले लेंगे. अनिल मसीह पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव के समय 8 वोटों को खराब करने का आरोप है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान गलत बयान देने के लिए उनको अदालत ने अवमानना का नोटिस दिया था. चंडीगढ़ के मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार ने सुप्रीम अदालत में एक याचिका दाखिल की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने उनको मिले वोटों को जानबूझकर खराब किया है. इसके पक्ष में उन्होंने अदालत में वीडियो सबूत भी रखे थे.
जब अदालत में उनसे पूछा कि आपने वोट क्यों खराब किया तो उन्होंने अपने जवाब में कहा था कि जो वोट पहले से खराब थे, उन्होंने सिर्फ उन वोटों को चिन्हित किया था. लेकिन अदालत ने खुद उन वोटों को देखकर माना कि वह वोट चुनाव अधिकारी की तरफ से ही खराब किए गए हैं.
- Rajasthan News: चाय बेचने वाले पति को छोड़ प्रेमी संग भागी पत्नी, बोली- “सिर्फ प्यार मांगा था”
- नवमीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्याः छेड़छाड़ से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम, जहर खाकर दे दी जान
- मुंहमांगी कीमत और जिस्मफरोशी का धंधा: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल में धड़ल्ले से चल रहा देह व्यापार का खेल, कहीं होटल संचालकों को राजनितिक-प्रशासनिक संरक्षण तो नहीं?
- उपराष्ट्रपति ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को बुलाया पार्लियामेंट, कहा- न्योता स्वीकार करने में देरी नहीं करनी चाहिए, CM डॉ. मोहन को कहा ‘मनमोहक’ मुख्यमंत्री
- NHM के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में लंबित मांगों को लेकर आक्रोश, 19 दिसंबर को सभी जिलों में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस