क्या आप जानते है कौन करता है Jaya Kishori के ड्रेसेस डिजाइन ? हो गया खुलासा...

कथावाचिका, भजन गायक और अपने मोटिवेशनल बातों के लिए Jaya Kishori काफी फेमस हैं. वह अपनी कथाओं और भजनों के लिए जानी जाती हैं.

Jaya Kishori से एक इंटरव्यू में पूछा गया, 'आपकी पोशाकों को लेकर लड़कियों में काफी चाव देखा जाता है. तो आप कहां से सिलवाती हैं. कोई फिक्स डिजाइनर हैं या खुद फैब्रिक लेकर सिलवाती हैं?'

इस सवाल पर जया किशोरी ने कहा, 'मेरे 2-3 मास्टर जी फिक्स हैं जो दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता में है. मेरे हर जगह रिलेटिव रहते हैं, जिनसे मैं उस स्थान पर ड्रेस सिलवाकर मंगा लेती हूं. 

'मुझे सिलवाकर कपड़े पहनना काफी पसंद है. मुझे अच्छा लगता है कि मैं खुद फैब्रिक चुनूं और फिर सिलवाऊं. क्योंकि आप जब डिजाइनर की बात करते हैं तो काफी कम हैं जो मेरी स्टाइल समझ पाते हैं क्योंकि धीरे-धीरे फैशन बदल रहा है.'

अपनी स्टाइल के बारे बात करते हुए Jaya Kishori ने कहा कि 'मुझे कटे-पिटे कपड़े पहनना बिल्कुल नहीं अच्छा लगता. यानी यहां से कट है, वहां से कट है. ये आज का फैशन है. मेरे कजिन्स पहनते हैं लेकिन मुझे पर्सनली पसंद नहीं आते.'

'मैं जब किसी शॉप पर जाकर कहती हूं कि मुझे सिंपल अनारकली सूट दिखाओ तो वो मना कर देते हैं. तो मुझे हर जगह नहीं मिलते. इसलिए सिलवाकर पहनती हूं. मेरी डिजाइन एक ही होती है लेकिन फैब्रिक बदलता रहता है.'