IPL के मौजूदा सीजन में बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद निकट भविष्य में इन तीनों का भारत के लिए खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. इसे आयोजित करने के अहम उद्देश्यों में क्रिकेट के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को तलाश देकर उन्हें एक एक मंच उपलब्ध कराना भी था. इस उद्देश्य में BCCI पूरी तरह से खरी उतरी है. 2008 से अब तक टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के जरिए एक से बढ़कर एक प्रतिभा मिल चुकी है, जिन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेल खूब नाम कमाया है. आईपीएल 2024 में भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है.

दरअसल, लीग मौजूदा सीजन में अब तक कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल से लोगों को प्रभावित किया है, इनमें राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मयंक यादव का नाम शामिल है. इन तीनों के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है. अगर इनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो निकट भविष्य में तीनों का भारत के लिए खेलना लगभग तय है.

जानिए IPL में कैसा रहा है इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

1. रियान पराग

अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर रियान पराग दास (Riyan Parag) घरेलू क्रिकेट में असम के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. दिसंबर 2018 में, उन्हें 2019 इंडियन प्रीमियर लीग के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा. तब से वह राजस्थान के लिए खेलते आ रहे है लेकिन आईपीएल का मौजूदा सीजन उनके लिए काफी खास रहा है. रियान पराग ने इस सीजन के तीन मैचों में अब तक 181 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इनमें दो मैच जिताऊ पारियां भी है. वहीं उनकी 84 रन की एक नाबाद पारी भी है. रियान ने इससे पहले रणजी मैचों में भी तेज तर्रार शतकीय पारियां खेली है. वह लगातार ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं.

2. मयंक यादव

क्रिकेटर मयंक यादव (Mayank Yadav) घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और उन्होंने 11 अक्टूबर 2022 को मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना पेशेवर और ट्वेंटी-20 डेब्यू किया था. मयंक इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. फरवरी 2023 में, उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख में खरीदा था. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं. चोट के कारण 2023 सीजन से चूकने के बाद, यादव ने मौजूदा सीजन में डेब्यू किया और शरुआती 2 मैच में शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी, लगभग हर दिग्गज खिलाड़ी ने उनकी तारीफ की है. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि मयंक एक ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार पर बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. मयंक ने सिर्फ स्पीड से नहीं बल्कि अपनी सटीक लाइन लेंथ से भी लुभाया है. IPL 2024 में 6 विकेट लेकर वह पर्पल कैप की लिस्ट में भी शामिल हैं.

3. अभिषेक शर्मा

आईपीएल के मौजदा सीजन में रियान और मयंक की तरह ही हैदराबाद के ओपनिंग बैट्समैन अभिषेक शर्मा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. अभिषेक ने 4 मैचों में 40.25 की औसत से 161 रन बनाए है. वह ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर हैं. अभ‍िषेक के नाम आईपीएल 2024 सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने 27 मार्च 2024 को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ हैदराबाद में ही 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ अभिषेक ने 12 गेंदों में 37 रन ठोक सबको प्रभावित किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H