Rajasthan News: जयपुर. इस वर्ष हज के मुकद्दस सफर की शुरुआत अगले महीने से होगी. प्रदेशभर के हज यात्रियों के लिए जयपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से 21 मई से उड़ानें रवाना होंगी. इसके लिए तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है.
जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक इस बार जयपुर से जेद्दाह के स्थान पर फ्लाइट मदीना एयरपोर्ट पर उतरेगी. 21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रतिदिन एक उड़ान तथा बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ानें निर्धारित हैं. 11 जुलाई तक कुल 18 उड़ानों में प्रदेशभर से 3966 यात्री हज करने जाएंगे. उधर, 4 से 11 जुलाई के बीच हज से वापसी का सिलसिला शुरू होगा. हज यात्रा से जुड़े सुरक्षा और अन्य जरूरी इंतजाम यहां पर किए जा रहे हैं.
यात्रा के इंतजामों को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की सभी संबंधित सरकारी विभागों, अधिकारियों और हज कमेटी के प्रतिनिधियों से लगातार बैठकों के दौर जारी है. सुरक्षा जवानों की तैनाती, यात्रियों के पेयजल, खान-पान, पार्किंग व्यवस्था, तथा महिला-पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था आदि शामिल है. साथ ही राज्य हज कमेटी के साथ भी उड़ानों के संचालन और अन्य इंतजामों को लेकर नियमित संवाद का दौर जारी है.
राजस्थान हज ट्रेनर्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 अप्रेल से रामगंज, कांवटियों के खुर्रे के नीचे मौहल्ला कमान गरान स्थित मस्जिद में सुबह नौ बजे से आयोजित होगा. शिविर में प्रशिक्षक हज यात्रियों को सफर से संबंधित तमाम जानकारी देंगे. पूरी यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराएंगे. राज्य हज कमेटी के सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि शिविर में मुफ्ती व आलिम हज व उमराह करने के अरकान भी बताएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- परदेस में बैठा पति, इधर प्रेग्नेंट हो गई पत्नी : बीवी बोली- दोस्तों से कराता है रेप, दुबई में बैठकर देखता है वीडियो
- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा टीम इंडिया का मैच विनर, जानें वजह…
- अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को चैलेंज दिया, बोले- हम चुनाव नहीं लड़ेंगे अगर….?- Kejriwal Challenged Amit Shah
- पुलिस के ड्रिंक एण्ड ड्राइव कार्रवाई के विरोध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सड़क पर लेटे, टीआई को दी धमकी, कांग्रेस ने कसा तंज- ‘ये है सत्ता का घमंड’
- छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब: अडानी समूह 60 हजार रुपए करोड़ से अधिक का करेगा निवेश, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अडानी समूह के चेयरमैन ने किया बड़ा ऐलान