डेरा बाबा नानक. पाकिस्तान किसी भी तरह अपनी हरकतों से बाज जाने को तैयार नहीं है। लगातार वह ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे वह एक बार फिर से सेना की नजर में आ गया है। एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन भारत की सीमावर्ती इलाकों में दिखाई दिया, जिसे सेना के जवानों ने फायरिंग कर मार गया है।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 58 बटालियन बीओपी आदिया पर पाक ड्रोन देखा गया। इसके बाद पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश हो रहे पाकिस्तान ड्रोन पर करीब आठ फायर और दो रोशनी वाले बम दागे, इसके बाद ड्रोन क्षतिग्रस्त होकर गिर गया सर्चिंग के दौरान यह घटना सामने आई थी।

आपको बता दें कि लगातार सेना के जवान सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग करते हैं। यह पहली घटना नहीं है जब पाकिस्तान ड्रोन हमारी सीमा में नजर आया है। इसके पहले भी कई बार ड्रोन देखा गया है, जिसे भारतीय सेना द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। इसके पहले ड्रोन के जरिए हेरोइन भी बड़ी मात्रा में भारत की सीमा में फेंकी गई थी।