मध्य प्रदेश में दलबदल का खेल जारी है। बैतूल जिले में 1 हजार से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गए, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। इधर, खंडवा जिले से जिला संगठन मंत्री रिंकू सोनकर ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है।
अमित पवार, बैतूल। भाजपा के स्थापना दिवस पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जिले के अगल-अलग क्षेत्रों से 1000 से ज्यादा कांग्रेसियों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। ढोल-नगाड़ों के साथ कांग्रेसी भाजपा का दामन थामने आए। बैतूल बाजार नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष, कई सरपंच, और पार्षद ने बीजेपी की सदस्यता ली। इसके अलावा संत शिरोमणि रविदास महाराज संगठन के जिलाध्यक्ष ने भी अपनी पूरी समिति के साथ कमल का हाथ थामा है। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी हितानंद शर्मा, गुना सांसद केपी यादव ने भाजपा का गमछा पहनाकर सभी का स्वागत किया।
इमरान खान, खंडवा। जिला संगठन मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता रिंकू सोनकर ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। जिसके बाद से कांग्रेस संगठन में हड़कंप मच गया है। मंत्री तुसली सिलावट, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रिंकू सोनकर को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि आज ही सीधी से नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ने भाजपा का दामा थाम लिया है। कटनी से पूर्व युवा जिला अध्यक्ष सुनील रांधलिया समेत 20 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। इसके अलावा घटिया से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय में बीजेपी का दामन लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक