कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी कड़ी में जबलपुर जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक के कब्जे से लाखों का सोना जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

दरअसल, जीआरपी ने स्टेशन में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लाख रुपये से भी अधिक का सोना जब्त किया। पुलिस की मानें तो वह खाने के डिब्बे में भरी दाल-रोटी के बीच छुपाकर रखा था। पकड़े गए युवक का नाम कंछेदी लाल बताया जा रहा है।

Omkareshwar Fire News: ट्रांसफर में लगी भीषण आग, चपेट में आया मकान, देखें Video

पुलिस के मुताबिक, युवक ट्रेन से गाड़वारा जाने वाला था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे दर दबोचा। फिलहाल, जीआरपी थाने में युवक से सोने को लेकर पूछताछ की जा रही है कि वह लाखों का सोना कहां से लेकर आया और इसे किस देना था।

कमलनाथ के गढ़ में CM मोहन की दहाड़: रोड शो कर जनसभा को किया संबोधित, ‘इस बार छिंदवाड़ा पार’ का दिया नारा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H