अमृतसर। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी की ओर से पटियाला के डीसी और सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है. आचार संहित लगने के बाद भी कई बार यह देखने में आया है कि सरकार विज्ञापन के जरिए अपना प्रचार कर रही है.

मिली शिकायत के अनुसार, प्राइम सिनेमा, राजपुरा (पटियाला) में विज्ञापन दिखाया गया है, जिस फिल्म के दौरान यह विज्ञापन दिखाया गया, वह 29 मार्च को रिलीज हुई और 16 मार्च को आचार संहिता लग गई. इसके बाद भी पार्टी का विज्ञापन चल रहा था, यह सीधा-सीधा आचार संहिता का उल्लंघन करता है और साथ ही यह भी दर्शाता है कि अभी पार्टी को लेकर प्रचार किया जा रहा है.

जारी किया गया दिशा निर्देश

इसके बाद ही चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इसको लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से टीमों को पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं कि राज्य में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर बारीकी से नजर रख कार्रवाई की जाए.