IPL 2024: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है. विराट के बल्ले से इस सीजन का पहला शतक निकला. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली. भले ही आरसीबी यह मैच हार गई हो, लेकिन विराट कोहली ने अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया. वो इस सीजन 5 मैचों में 316 रन बना चुके हैं. राजस्थान के खिलाफ 113 रनों की पारी खेलकर उन्होंने तीन बड़े रिकार्ड बनाए और इतिहास रच दिया.

  1. कोहली ने आईपीएल में पूरे किए 7500 रन

विराट कोहली के टी20 करियर में 8 रन पूरे हो गए हैं. आईपीएल में उन्होंने 7500 रनों का आंकड़ा पार किया. वे इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उनके आस-पास भी कोई दूसरा बैटर नहीं है.

  1. IPL में सबसे ज्यादा कैच किसने पकड़े?

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर भी बन गए हैं. उन्होंने 110वां कैच लेकर सुरेश रैना को पीछे छोड़ा. इस लिस्ट में कीरोन पोलार्ड से लेकर रोहित शर्मा और शिखर धवन भी शामिल हैं.

110-विराट कोहली
109-सुरेश रैना
103 – कीरोन पोलार्ड
99 – रोहित शर्मा
98- शिखर धवन
98-रविन्द्र जडेजा

  1. आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी किसने लगाई?

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 8 सेंचुरी जमाई हैं. 8वीं सेंचुरी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के मैदान पर आई है.

8-विराट कोहली
6 – क्रिस गेल
6 – जोस बटलर
4- केएल राहुल
4 – डेविड वार्नर
4 – शेन वॉटसन

Virat Kohli सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं

विराट कोहली इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं. 5 मैचों में वो 316 रन बना चुके हैं. उनका बैटिंग औसत 105.33 का है. इस दिग्गज ने 146.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए अकेले विराट मोर्चा संभाल रहे हैं जबकि दूसरे बैटर्स लगातार फ्लॉप हैं. यही वजह है कि टीम 5 में से अपने 4 मैच हार चुकी है.