शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर/रायपुर। कांग्रेस की विधायक रेणु जोगी और जेसीसीजे सुप्रीमो ने आज नामांकन खरीद लिया है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि रेणु जोगी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी की ओर से कोटा सीट के लिए नामांकन खरीदा है. वहीं अजीत जोगी ने मरवाही सीट के लिए नामांकन खरीदा है. दोनो के लिए नामांकन जेसीसीजे नेता विसंभर गुलहरे ने खरीदा है.
रेणु जोगी के जेसीसीजे पार्टी की ओर से नामांकन खरीदने के बाद अब यह चर्चा जोरो पर है कि वह अपने पति अजीत जोगी के पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि फिलहाल रेणु जोगी के नामांकन को लेकर रेणु जोगी ने अब तक कुछ कहा है और न ही जनता कांग्रेस की ओर से किसी ने अधिकृत बयान दिया है.
अजीत जोगी के जाति पर फंसा पेंच
अजीत जोगी के नामांकन फार्म लेते जिला निर्वाचन आयोग में जाति का पेंच फंस गया है. निर्वाचन अधिकारी ने जोगी का फार्म लेते वक्त जेसीसी नेता जोगी का जाति प्रमाण-पत्र मांगा लेकिन वो दे नहीं पाया. लिहाजा अधिकारी पहले फार्म देने से मना कर दिया. फिर जोगी के वकील ने आयोग से कहा कि वह नामांकन जमा करने के साथ जाति प्रमाण-पत्र जमा कर देंगे जिसके बाद अजीत जोगी का मरवाही सीट से नामांकन खरीदा जा सका.