कुमार इंदर, जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जबलपुर में मेगा रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री का रोड कटंगा चौराहा से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। करीब आधा किलोमीटर के रोड शो को भव्य बनाने के लिए सारी तैयारी कर ली गई है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यस्था के बीच पीएम का रोड शो होगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 2000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं 31 एसपीजी के जवान तो 60 से ज्यादा राजपत्रित अधिकारी पीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे।
घर-घर जाकर बांटे पीले चावल और निमंत्रण पत्र
पीएम मोदी आज शाम 5.50 बजे डूमना एअरपोर्ट पहुचेंगे। शाम 6: 20 बजे पीएम का रोड शो शूरू होगा। जबलपुर में पीएम मोदी करीब 1 घंटे का मेगा रोड शो करेंगे। रोड शो खत्म करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे डूमना एयरपोर्ट रवाना होंगे। डूमना एअरपोर्ट से पीएम मोदी विशेष विमान से 7:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी के रोड शो को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। जबलपुर में घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल और निमंत्रण पत्र बांटे गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक