चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही के खिलाफ आज आप नेता और कार्यकर्ता पूरे पंजाब में एक दिन का सामूहिक उपवास कार्यक्रम करेंगे. चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए आप विधायक दिनेश चड्डा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह उपवास भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए रखा जाएगा. आप के कार्यकर्ता और नेता पूरे पंजाब के जिला मुख्यालय के पास भूख हड़ताल करेंगे. Read More – Punjab News : आचार संहिता के दौरान चल रहा था विज्ञापन, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
भूख हड़ताल आम आदमी का हथियार है, इसलिए हमने इसका सहारा लिया : बब्बी बादल
आप प्रवक्ता बब्बी बादल ने कहा कि उपवास कार्यक्रम सुबह से शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि हमने भूख हड़ताल करने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि भूख हड़ताल आम आदमी का हथियार है. उन्होंने कहा कि उपवास के दौरान हम बसें और सड़कें नहीं रोकेंगे और आमलोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित नहीं करेंगे, हम सिर्फ अपने शरीर को कष्ट पहुंचाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ अरविंद केजरीवाल की लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक