गाजीपुर. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गाजीपुर पहुंचे. अखिलेश यादव शोक जताने के लिए फाटक स्थिति सांसद अफजाल अंसारी के घर पहुंचे.
अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अंसारी परिवार के घर ‘फाटक’ का भी दौरा किया और उनके परिजनों से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि अखिलेश मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बता दें कि मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें – सपा नेता धमेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी की कब्र पर चढ़ाए फूल, परिजनों से मिलकर जताया शोक
बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शोक जताने वालों का तांता लगा है. इसी क्रम में अखिलेश यादव भी आज गाजीपुर पहुंचे. उन्होंने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे कालीबाग स्थित कब्रिस्तान पहुंचे. वहां मुख्तार के कब्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक