अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश में चोरों के हौलसे बुलंद हैं। ताजा मामला महाकाल की नगरी उज्जैन से सामने आया है। जहां एक चोर ने रेकी कर सूने मकान पर धावा बोल दिया और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चाेरी का माल बरामद कर लिया है।
दरअसल, यह घटना बड़नगर थाना थाना क्षेत्र के ग्राम राविदया कला की है। बताया जा रहा है कि 23 फरवरी उदय नारायण सिंह पत्नी और बच्चों को छोड़ने ने लिए बड़नगर बस स्टैंड गया था। तभी चोर ने मकान पर धावा बोल दिया और जेवरात चुराकर फरार हो गया। जब फरियादी घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उसने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।
रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव: इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने जताई ये आशंका
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौका मुआयना कर आरोपी की तलाश में जुट गई, लेकिन एक महीने बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वीरेंद्र उर्फ गोलू पिता साहेबसिंह खूब पैसा खर्च कर रहा है। सूचना के आधार पुलिस ने उसे दर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जूर्म कबूल किया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब 4 लाख का माल बरामद किया है।
सीएम राइज स्कूल के निर्माणाधीन भवन पर झूल रही मौत, बिजली लाइन से श्रमिकों को जान का खतरा
आरोपी ने फरियादी के मकान की लगातार रेकी की। फरियादी कब-कब अपने घर से बाहर जाता है। 23 फरवरी को जब फरियादी पत्नी और बच्चियों को छोड़ने बड़नगर गया था, तभी आरोपी ने छत के रास्ते से घर के अंदर घुसकर बिस्तर, पेटी का ताला खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक