सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी के दिग्गजों का चुनावी रथ पहुंच रहा है। चुनावी शंखनाद होते ही सभी सीटों पर विजय हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लेकर सभी बड़े नेता एक हर एक लोकसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में पहुंचने वाले हैं जिसे लेकर सीएम ने बड़ी बात कही है। पीएम के दौरे से पहले एक इंटरव्यू में सीएम ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश मोदीमय हो गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज मध्यप्रदेश की धरती पर प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का आगमन हो रहा है। उससे ज्यादा आनंद की बात ये है कि वो आज अपने महाकौशल और संस्कारधानी जबलपुर में रोड शो से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पहले चरण में महाकौशल और गोंडवाना का क्षेत्र है। ये मोदी जी का प्रेम है कि रानी दुर्गावती जी के समाधि स्थल जबलपुर में आकर मध्यप्रदेश के विकास का एक नया संकल्प लेकर चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जो तीसरी पारी की शुरुआत होगी।
केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध: AAP नेताओं ने किया सामूहिक उपवास, सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप
सीएम ने आगे कहा कि पूरा मध्यप्रदेश मोदी मय हो चुका है। चारों तरफ जनता का अपार स्नेह और समर्थन भाजपा के पक्ष में आ रहा है। मध्यप्रदेश की धरती पर एक बार फिर मैं श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन और स्वागत करता हूं। आशा करता हूं, जिस उम्मीद और आशा के साथ मध्यप्रदेश के लिए सोचा है वो सब कुछ हम देने को तैयार है, जनता उसके लिए तत्पर है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक