चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक काे पकड़ा है। जो कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में पुलिस की वर्दी पहना हुआ था। जिसमें स्टार भी लगे हुए थे। फिलहाल, पकड़े गए आरोपी से पुलिस तमाम पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
यह मामला शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है। जहां चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने वर्दी पहने हुए एक युवक को पकड़ा है, जो कि मंदसौर का रहने वाला बताया जा रहा है। दरअसल, चेकिंग के वक्त पुलिस कर्मियों ने एक कार को रोका, जिसमें एक युवक सवार था। वह खाकी शर्ट पहना हुआ था और बकायदा कंधे पर स्टार पर भी लगे हुए थे। लेकिन युवक ने नीचे दूसरे कलर की पेंट पहना था।
दुष्कर्म के आरोपी CMO को क्रिकेट मैदान से उठा ले गई पुलिस, NEET की छात्रा से रेप का आरोप
जब पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने युवक को उतरने को कहा और पूछताछ की, तो पता चला की वह हाईवे पर टोल टैक्स बचान के चक्कर में ऐसा करता था। फिलहाल, यातायात पुलिसकर्मियों ने युवक को विजयनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है आरोपी युवक अन्य किसी थाना प्रभारी का निजी ड्राइवर है। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।
पार्षद पति के साथ जमकर मारपीट, घटना CCTV में कैद, 3 बदमाशों के खिलाफ FIR
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक