लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) को लेकर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसके बाद सभी 29 सीटों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में वोट बैंक साधने की जुगत में लग गए हैं। इसी कड़ी में टिकट फाइनल होते ही खंडवा और मुरैना सीट के प्रत्याशी भी अपने क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और अपनी जीत का दावा किया। खंडवा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। वहीं मुरैना लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार राम जानकी मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरा टिकट जनता की मांग पर हुआ है और चुनाव जनता लड़ रही है। मेरी लड़ाई किसी से नहीं है।
महंगाई, बेरोजगारी चरम पर
इमरान खान, खंडवा। टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। 450 का सिलेंडर 1000 रुपए का हो गया। 55 रुपए का पेट्रोल 107 का तक पहुंच गया। यही मुद्दे लेकर जनता के बीच में ले जाएंगे।
खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब कांग्रेस में हलचल देखने को मिल रही है। खंडवा लोकसभा सीट से प्रत्याशी नरेंद्र पटेल आज खंडवा में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का चेहरा, यह वही चेहरा है जिसने 450 रुपए का सिलेंडर 1000 रुपए तक पहुंच गया। 55 रुपए का पेट्रोल 107 रुपए तक पहुंचा दिया है। आज सब कुछ महंगा है। जनता सब जानती है। कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल ने कहा कि मुझे टिकट दिया है, इस टिकट में सभी की सहमति है। इसके लिए मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का धन्यवाद देता हूं साथ ही हम सब कांग्रेस के ऊर्जावान साथी मिलकर कांग्रेस को जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।
जनता की मांग पर मिला टिकट
मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार मुरैना पहुंचे। मुरैना पहुंचकर उन्होंने राम जानकी मंदिर, अग्रसेन पार्क, और जाहर सिंह कक्का की मूर्ति पर पहुंच कर माल्या अर्पण कर आशीर्वाद मांगा। मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के मुरैना पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से चर्चा करते हुए सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि मेरा टिकट जनता की मांग पर हुआ है और चुनाव जनता लड़ रही है मेरी लड़ाई किसी से नहीं है। मैं जनता का सेवक हूं और जनता जिस बात को ठान लेती है उसे विजय दिलाकर रहती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक