IPL 2024 MI vs DC: आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 29 रनों से दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. मुंबई की जीत के हीरो रोमारियो शेफर्ड रहे, जिन्होंने पहले बल्ले से कमाल किया फिर गेंदबाजी में 1 विकेट झटका. शेफर्ड की तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों 5 विकेट खोकर 234 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और 29 रनों से हार गई. इस सीजन 5 मैचों में दिल्ली की यह चौथी हार है, जबकि मुंबई को 4 मैचों में पहली जीत मिली है.
इस मुकाबले में दिल्ली के लिए 20वां ओवर एनरिक नॉर्खिया लेकर आए थे. उनके खिलाफ शेफर्ड ने जबरदस्त पॉवर हिटिंग की और 32 रन कूट डाले.
शेफर्ड ने 20वें ओवर में ऐसे बनाए 32 रन
- पहली गेंद पर- चौका
- दूसरी गेंद पर – छक्का
- तीसरी गेंद पर- छक्का
- चौथी गेंद पर- छक्का
- पांचवी गेंद पर- चौका
- आखिरी गेंद पर- छक्का
आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए?
हम आपके लिए आईपीएल के इतिहास में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट लाए हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. कुछ युवा बल्लेबाजों के नाम भी हैं, जो इस सीजन भी खेल रहे हैं.
36 – रवीन्द्र जड़ेजा बनाम RCB
32 – रोमारियो शेफर्ड बनाम DC
30 – रिंकू सिंह बनाम GT
28 – हार्दिक पंड्या बनाम RPS
28 – श्रेयस अय्यर बनाम KKR
26 – एबी डिविलियर्स बनाम PWI
26 – रोहित शर्मा बनाम PBKS
26 – ऋषभ पंत बनाम SRH
26 – जोफ्रा आर्चर बनाम CSK
26 – हार्दिक पंड्या बनाम RR
25 – मार्कस स्टोइनिस बनाम PBKS
25 – अभिषेक पोरेल बनाम PBKS
25 – रियान पराग बनाम DC