रोहित कश्यप,मुंगेली. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुंगेली विधानसभा में चुनाव होने है. जिसको लेकर यहां के भाजपा प्रत्याशी व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले सभी वार्डों में चुनाव प्रचार-प्रसार कर रहे है. इसी बीच मुंगेली नगरपालिका क्षेत्र के डॉ हीरालाल वार्ड में उन्हें वार्डवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा. साथ ही लोगों ने बीजेपी के पार्षद जयंती जायसवाल के खिलाफ मुर्दाबाद के भी नारे लगाए.
दरअसल बीजेपी पार्षद से नाराज डॉ हीरालाल वार्ड के वार्डवासी जब बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए निकले तो वार्डवासियों ने जमकर उन पर गुस्सा उतारा दिया. सड़क पर ही जमकर हंगामा करने लगे, वार्डवासियों ने कहा कि पिछले पांच से पार्षद वार्ड में हाल चाल देखने नहीं आए है जिससे उनका विरोध करने लगे. कहा कि हमारे समस्याओं का पार्षद निराकरण नहीं करते है, उल्टा जबाव देकर मुंह फेर लेते है. इतना ही नहीं पार्षद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
हालांकि काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद बीजेपी कार्यकर्ता व मंत्री ने वार्डवासियों को समझाइस दी. जिसके बाद यह हंगामा शांत हो सका. इस दौरान सांसद लखन लाल साहू भी मौजूद थे. इस तरह से मंत्री को पार्षद की वजह से लोगों के सामने विरोध का सामना करना पड़ा.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hRVGDtf_RUk[/embedyt]