कपूरथला। कपूरथला के कस्बा फत्तूढींगा के पास रविवार देर शाम संगत से भरी पिकअप और कार की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कुछ बच्चों और महिलाओं समेत करीब 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार लोग तरनतारन के गांव नंगली के रहने वाले हैं और श्री आनंदपुर साहिब से माथा टेकने के बाद गांव लौट रहे थे और रास्ते में फत्तूढींगा से मुंडी मोड़ पर वरना कार से टक्कर हो गई.

हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अमरीक कौर और गुरमीत कौर और कार चालक गुरप्रीत सिंह गोपी वासी सुल्तानपुर लोधी के तौर पर हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल में एमरजैंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर सिद्धार्थ बिंद्रा ने मरीजों की बड़ी संख्या देखकर अपने साथी डाक्टरों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद डॉ. संदीप सिंह थिंद और डॉ. गुरनाम सिंह भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों की मदद से जख्मी महिलाओं और बच्चों का इलाज शुरू किया.