दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां घाट उतरते वक्त यात्री से भरी बस पलट गई। इस घटना में दर्जनों यात्री घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना की है।

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस नेवसा मार्ग के पास मुसर घाट से नीचे उतर रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

रोड शो में घायलों के प्रति PM ने जताई चिंताः मोदी के निर्देश के बाद घायलों से मिले PWD मंत्री राकेश सिंह

वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य साधनों के माध्यम से डिंडोडी के जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है।

बड़ा खुलासा: भोपाल में दूसरे राज्यों से आकर खिला रहे थे सट्टा, पकड़े गए 10 आरोपियों में बिहार और उड़ीसा के सटोरी, रायपुर से होता है संचालित

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H