हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम पर कॉलेज की आड़ में फर्जीवाड़ा करने आरोप लगाया है। अक्षय बम के खिलाफ आवेदन देने आए कार्यकर्ताओं ने बम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हिंद राष्ट्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने शिकायत करते हुए बताया कि अक्षय कांति बम ने अपने कॉलेज इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा किया है।
नेक की ए प्लस ग्रेड और ऑटोनॉमस मान्यता हासिल की
बम ने अपने लॉ कॉलेज में मृत और काम छोड़ चुके फैकल्टी और प्रोफेसर के नाम से वेतन, टैक्स संबंधी फर्जीवाड़ा और आर्थिक अनियमितता की है। शिरोडकर ने आरोप लगाया कि अक्षय बम ने फर्जीवाड़ा कर अपने कॉलेज की नेक की ए प्लस ग्रेड और ऑटोनॉमस मान्यता हासिल की है। बम ने अपने कॉलेज की वेबसाइट में रश्मि शुक्ला को 2024 में भी कॉलेज का प्रोफेसर दर्शाया हुआ है, जबकि रश्मि 2022 में ही खुदकुशी कर चुकी है। इसी तरह असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मिनिमम क्वालीफिकेशन एलएलएम होने के बावजूद भी जयदेव को असिस्टेंट प्रोफेसर बताया हुआ है। इसी तरह से ठाकुर नेपाल सिंह सोलंकी, सौरभ कुमार, दिनेश अशोक, नवीन दवे को भी फर्जी तरह से नियमित फैकल्टी बताया गया है।
धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए
जबकि ये लोग पहले ही बम के कॉलेज से नौकरी छोड़ चुके हैं। इनके अलावा डॉक्टर योगिता मेनन, डॉक्टर देवेंद्र देशमुख, डॉक्टर कविता दिवे, अमरेश पटेल, आशीष कुमार सोनी, डॉक्टर नेहा चौहान, विशाल पुराणिक, सुगना मिथरवाल आदि अन्य संस्थाओ में कार्यरत है। इसके बावजूद अक्षय कांति बम ने इन्हें अपने कॉलेज में प्रोफेसर दर्शाया हुआ है। यही नहीं उनके नाम पर वेतन भी निकाला जा रहा है। हिंदू राष्ट्र संगठन की कार्यकर्ता एवं लॉ स्टूडेंट पूजा कुशवाह ने मांग की है कि इंदौर इंस्टीट्यूट आफ लॉ की मान्यता रद्द कर अक्षय बम के खिलाफ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक