Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली और अमेठी से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी के नाम फाइनल हो गया है. कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने गढ़ रायबरेली और अमेठी के लिए ठोस रणनीति बना रही है.

माना जा रहा है कि रायबरेली से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं. कांग्रेस 26 अप्रैल के बाद दोनो सीटों पर अपने पत्ते खोलेगी. दरअसल, राहुल गांधी वायनाड से चुनाव मैदान में हैं, जहां 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. अमेठी और रायबरेली में चुनाव पांचवे चरण में 20 मई को होना है. दोनों सीटों पर नामांकन दाखिल करने की तारीख 27 अप्रैल से 3 मई के बीच है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी अमेठी से स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर! इस दिन भरेंगे नामांकन

रायबरेली के रण में प्रियंका के उतरने के संकेत शनिवार को जिला कार्यकारिणी को मिले हैं. प्रियंका को यहां से चुनाव लड़ाने के लिए जिला कमेटी के पदाधिकारी फरवरी में दस जनपथ पहुंच कर गुहार लगा चुके हैं. सपा के साथ गठबंधन के कारण कांग्रेस के हिस्से में 17 सीटें आईं हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक