होम्योपैथिक डॉक्टर के घर डकैती का मामला सामने आया है. लूटपाट मचाने से पहले डकैतों ने पहले परिवार के सभी सदस्यों की जमकर पिटाई की. पूरा मामला ओडिशा के पुरी जिले के खरिजासाही का है.
यहां एक होम्योपैथी डॉक्टर के परिवार के सदस्यों पर हमला करने के बाद सोने के गहने और अन्य कीमती सामान लूटने की घटना प्रकाश में आयी है. बताया जाता है कि डॉक्टर रबींद्रनाथ महापात्र, उनकी पत्नी, बेटे और बहू घर में सो रहे थे. इसी दौरान दरवाजा तोड़कर चार बदमाश उनके घर में घुसे और पहले पिटाई की. बाद में बदमाशों ने कथित तौर पर महापात्र के बेटे और बहू पर हमला कर दिया और लूट पाट मचाई.
लुटेरों के हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. परिवार के सभी चार सदस्यों को गंभीर हालत में भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, डकैती की घटना के बाद इलाके के अन्य ग्रामीण अब दहशत में हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है.