सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रेत रफ्तार का कहन देखने मिला है। जहां ट्रक ने श्रद्धालु से भरे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो सवार श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर नर्मदा नदी में स्नान करने जा रहे थे। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज अस्पताल में जारी है।
यह घटना नेशनल हाईवे-44 पर स्थित राजोल चौराहे की है। जहां आज सुबह तड़के करीब 4.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से जबदस्त टक्कर मार दी और ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जबकि इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की माैत हो गई और अन्य 15 लोग घायल हो गए। हैरान वाली बात यह है कि ऑटो सवार हेमा वासुदेव और उसके बेटे दिग्विजय और बेटी माधवी को एक खरोंच तक नहीं आई।
यहां लगा भूतों का मेला: बुरी आत्मा से छुटकारा पाने दूर-दूर से पहुंचे लोग, कुंड में लगाई डुबकी
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां घायलों को प्राथमिक इलाज के देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एएसआई महेश दुबे ने बताया कि हादसे में विश्वनाथ यादव और अजब बाई की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। सभी घायल ग्राम ढावरी के निवासी हैं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
MP में बेखौफ रेत माफिया: खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, जिम्मेदारों के संरक्षण हाे रहा खनन और परिवहन
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक