यहां लगा भूतों का मेला, बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने दूर-दूर से पहुंचे लोग
आज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की आखिरी अमावस्या है. इस अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं.
भूतड़ी अमावस्या पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में भूतों का मेला लगा है. जहां बावन कुंड पर बुरी आत्मा से छुटकारा पाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
दरअसल, मान्यता है कि भूतड़ी अमावस्या के दिन यहां बने बावन कुंड में डुबकी लगाने से बुरी आत्माओं से निजात मिल जाती है.
स्थानीय लोग मानते हैं कि भूतड़ी अमावस्या पर इस कुंड में स्नान करने से रुके हुए काम भी बिना विघ्न के संपन्न हो जाते हैं.