पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल की जिद पर पिता ने बेटे की हत्या कर दी। हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतक के बड़े भाई ने उसकी तलाश की पर वो नहीं मिला। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। वहीं पुलिस की जांच में पूरी कहानी का खुलासा हुआ।
कपड़े की दुकान में सांडों का आतंक: जमकर मचाया तांडव, जान बचाकर भागे ग्राहक, देखें Video
मामला पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र के बड़गड़ी पंचायत का है। जानकारी के अनुसार भोला आदिवासी पिता ठेना आदिवासी उम्र 16 वर्ष का बेटा से तीन माह पूर्व जनवरी में मोबाइल खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद से भोला लापता हो गया। वहीं जब भोला के बड़े भाई को इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने भाई की तलाश की। जब छोटे भाई का कुछ पता नहीं चल सका तो पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
शिकार करने गया तेंदुआ खुद हो गया शिकार: शिकारी के फंदे में फंसने मौत, नाले के पास मिला शव
मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें संदेह के आधार पर भोला के पिता ठेना, विशाल गोंड, पप्पू गोंड, बत्तू गोंड से भोला के गुम होने के संबध में कड़ाई से पूंछतांछ की गई। जिसमें सामने आया कि, पिता ने खुद अपने बेटे की हत्या की है। मोबाइल को लेकर हुए घरेलू विवाद के चलते पिता ने 16 वर्षीय बेटे के सिर पर लाठी से हमला कर हत्या की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी पिता सहित शव दफनाने वाले तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा बताए गई जगह पर पहुंचकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशिकांत दुबे व थाना प्रभारी बृजपुर की उपस्थिति में खुदाई करवाई गई। जहां भोला का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक