Gudi Padwa 2024:  गुड़ी पड़वा को अन्य राज्यों में किन-किन नामों से जाना जाता है…

गुड़ी पड़वा का त्योहार 9 अप्रैल, 2024 को है, इसे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं

तो चलिए जानते हैं कि गुड़ी पड़वा का पर्व कौन से राज्य में किस नाम से जाना जाता है

गुड़ी पड़वा को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में उगादी के नाम से जानते हैं

इस त्योहार का नाम कश्मीर में नवरेह से प्रसिद्ध है

बात मणिपुर की करें तो गुड़ी पड़वा को यहां साजिबू नोंगमा पानबा के रूप में मनाया जाता है

गोवा और केरल में कोंकणी समुदाय के लोग इस त्योहार को संवत्सर पड़वा के नाम से जानते हैं

गुड़ी पड़वा का त्योहार गुजरात में नवरात्रि के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है

यहां लगा भूतों का मेला, बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने दूर-दूर से पहुंचे लोग