मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया फेसबुक पर राजस्थान के युवक के साथ प्यार हो गया. इसके बाद मौका पाते ही महिला अपने पति को बाथरूम में बंदकर दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई.

महिला के पति का आरोप है कि कई महीने से उसकी पत्नी की राजस्थान के धौलपुर के युवक से दोस्ती हुई थी. वह उससे फेसबुक पर बात करती थी. उसके पास ही गई होगी. पुलिस ने पति की शिकायत पर जांच करनी शुरू कर दी है. महिला के मोबाइल की काॅल डिटेल निकलवाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें – राजधानी में घरेलू काम के लिए किशोरी को रखा, फिर कराने लगे देह व्यापार, आरोपी दंपति गिरफ्तार

पीड़ित ने फेसबुक दोस्त के पास ही पत्नी के जाने की आशंका जताई है. अफसर का कहना है कि लापता होने के बाद से ही उसकी पत्नी का मोबाइल बंद है. उसे आशंका है कि उसके साथ अनहोनी हो सकती है. पीड़ित ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं. महिला के घर से चले जाने के कारण बच्चों की परवरिश की समस्या सामने आ रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक