इस बार घोड़े पर सवार होंगी मां दुर्गा... हो सकती है बड़ी अनहोनी, प्राकृतिक आपदा और सत्ता परिवर्तन की आशंका भी
मां दुर्गा की भक्ति का पवन पर्व कल यानी मंगलवार से
शुरू हो रहा है.
इस बार चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगा और इनका समापन 17 अप्रैल को होगा.
इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा विधि-विधान से की जाती है.
वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर बार नवरात्रि पर मां दुर्गा अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर आती है.
माता रानी की सवारी शेर है, लेकिन हर बार नवरात्रि में
धरती पर आते हुए उनकी
सवारी बदल जाती है.
इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं. ऐसे में उनकी यह सवारी अनहोनी की ओर इशारा कर रही है.
इससे कई गंभीर परिणाम
देखने को मिल सकते हैं.
माना जा रहा है कि घोड़े पर सवार होकर मां के आने से प्राकृतिक आपदा की आशंका बढ़ती है और सत्ता पक्ष में भी बदलाव देखने को मिलता है.
Gudi Padwa 2024: गुड़ी पड़वा को अन्य राज्यों में किन-किन नामों से जाना जाता है…
Learn more