प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर के कोटाक्षेत्र में लगी भीषण आग के जख्म अभी भरे भी नहीं है कि, रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में बड़ी आग लगने की संभावना है. संभावना इसलिए क्योंकि रेलवे स्टेशन के पार्किंग से लगी होटले है. होटल संचालकों ने अपनी दुकान के पीछे की दीवारों को तोड़ दिया है. इससे दुकान के पीछले हिस्से में बनने वाले भट्टी में भोजन और आग की चिंगारी वहां से निकलकर रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग की तरफ आती है.

वर्ष 2017 में रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लग चुकी है आग, फोटो तभी की

उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि आज सोमवार को सुबह पार्किंग में लगे पीपल के पेड़ में आग भी लगी, जिसे बुझाने का दावा पार्किंग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में जब रेलवे के जिम्मेदारों को बुलाया गया, तो उनका कहना था कि इस पूरे मामले की उन्हें लिखित में शिकायत चाहिए. शिकायत उन्हें भी नहीं बल्कि सीनियर डीसीएम ऑफिस में देनी होगी, जिसके बाद वहां से आने वाले फैसले के बाद वे काम करेंगे.

यानी आग पार्किंग में आने से पहले शिकायत का इंतेजार करेगी और फिर वो ही ये फैसला लेगी कि उसे इस तरफ आना है या नहीं, क्योंकि रेलवे के अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां मौजूद हजारों यात्रियों की गाड़ियां जलकर राख हो जाएगी. जबकि रायपुर रेलवे स्टेशन की इसी पार्किंग में पहले भी आग लग चुकी है, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई थी.

देखें Video

https://www.instagram.com/reel/C5f3S5yt_By/?igsh=NHlsa3UyOGkwa3Ry
https://www.instagram.com/p/C5f5BV5Nfjn/?hl=en