RCB के विराट कोहली IPL 2024 ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं, आइए जानते इस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच दर्शकों के सर चढ़कर बोल रहा है. 22 मार्च से प्रारंभ हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 21 मैच हो चुके हैं और लगभग हर मैच उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा है. इस दौरान बल्लेबाजों ने बल्ले से जमकर रन बरसाए है. ऐसे में आइए जानते है कौन है वो टॉप 5 बल्लेबाज जो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में है.

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

IPL के मौजूदा सीजन की ऑरेंज कैप फ़िलहाल 316 रन बनाने वाले RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के सिर पर सजी हुई है. अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में कोहली बल्ले से चौको और छक्कों की बरसात करते हुए नजर आए है. सीजन का पहला शतक भी कोहली के बल्ले से ही निकला है. शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए सीजन के 19वें मैच में कोहली ने 72 गेंदों पर 113 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली 146 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं और अभी तक 5 पारियों में 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. अपने इस शानदार प्रदर्शन से कोहली ने उनकी आलोचना करने वालो को मुहंतोड़ जवाब देते हुए आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी है.

साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)

साल 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन IPL के मौजूदा सीजन में बल्ले से जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे है. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 191 रन बनाए है. इसी के साथ वह ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर है. सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 18 मैच खेले हैं.

रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)

ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग तीसरे नंबर पर हैं. मौजूदा सीजन में रियान पराग टीम के लिए बड़े हीरो के रूप में सामने आए हैं. वो 4 मैचों में 92 से अधिक की औसत से 185 रन ठोक चुके हैं. बता दें कि साल 2019 में पराग ने राजस्थान के लिए डेब्यू किया था, तब से यह राजस्थान के लिए खेलते आ रहे है लेकिन आईपीएल का मौजूदा सीजन उनके लिए काफी खास रहा है. इस सीजन में पराग 2 अर्धशतक लगा चुके है, इनमें दो मैच जिताऊ पारियां भी है. वहीं उनकी 84 रन की एक नाबाद पारी भी है.

शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप विजेता और गुजरात टाइटंस के नए कप्तान शुभमन गिल का बल्ला इस सीजन में भी जमकर बोल रहा है. गिल ने कप्तानी के दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया है. वो अभी तक 5 मैचों में 183 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर बने हुए है.

संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर सबसे पहले अपना कब्जा ज़माने वाले खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले ही मैच में संजू ने 82 रनों की पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. हालांकि, 4 मैचों के बाद अब वे 178 रनों के साथ ऑरेंज कैप पाने वालो की लिस्ट में पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं.

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ीटीमरनमैचऔसत
1विराट कोहलीआरसीबी3165105.33
2साईं सुदर्शनजीटी191538.20
3रियान परागआरआर185492.50
4शुभमन गिलजीटी183545.75
5निकोलस पूरनएलएसजी1784178.00
6संजू सैमसनआरआर178459.33
7हेनरिक क्लासेनएसआरएच177488.50
8ट्रिस्टन स्टब्सडीसी174558.00
9अभिषेक शर्माएचआरएच161440.25
10डेविड वॉर्नरडीसी158531.60

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H