मोहाली. मोहाली जिले के डेरा बस्सी में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग ऐसी भयानक थी की कला धुंआ लोगो को भयभीत कर दिया। फैक्ट्री में केमिकल पड़े होने के चलते आग बेहद तेज से फैली और विकराल रूप ले लिया।

आगजनी की घटना बेहद विकराल रूप ले ली थी। आग लगने के बाद निकला धुआं चारों तरफ फैल गया और लोग दहशत में आ गए। आसपास का वातावरण कला हो गया था। लोगे में आग को देख कर अफरातफरी मच गई थी। एक के एक कर के आग बढ़ती ही गई जिसे बुझाने में घंटी मेहनत करना पड़ा।

आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं मोहाली, जीरकपुर और डेरा बस्सी से दमकल की स्थानीय गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची हुईं हैं। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। फिलहाल, इस घटना में फैक्ट्री का लाखों का नुकसान साफ तौर पर जाहिर है।